Thursday, 6 February 2014

Photographs can take you anywhere!

                                                                     "कहती हैं तसवीरें"

वक़्त को मुट्ठी में बंद कर लेती है तसवीरें,
मौसम को खुद में ही कैद कर लेती है तसवीरें,
लाख खुशियों का वजूद होती है तसवीरें,
न कह कर भी बहुत कुछ कहती है तसवीरें । 

लाखों के निर्वाह का कारण होती है तसवीरें,
सन्नाटे में डूब कर भी बेबाक होती है तसवीरें,
रिश्तों की  डोर सी होती है तसवीरें,
न कह कर भी बहुत कुछ कहती है तसवीरें ।



कल को आज बताती है तसवीरें,
धड़कनों से बतलाती है तसवीरें,
मुरझा जाते है रंग उनके,
फिर भी आँखों में चमकती है तसवीरें । 

सिर्फ कल ही नहीं, इतिहास दोहराती है तसवीरें,
नम पलकों को अक्सर सहराती है तसवीरें,
सच्ची हालातों का बयान करती है तसवीरें,
दिल की ज़बान होती है तसवीरें 







No comments:

Post a Comment