"कहती हैं तसवीरें"
वक़्त को मुट्ठी में बंद कर लेती है तसवीरें,
मौसम को खुद में ही कैद कर लेती है तसवीरें,
लाख खुशियों का वजूद होती है तसवीरें,
न कह कर भी बहुत कुछ कहती है तसवीरें ।
लाखों के निर्वाह का कारण होती है तसवीरें,
सन्नाटे में डूब कर भी बेबाक होती है तसवीरें,
रिश्तों की डोर सी होती है तसवीरें,
न कह कर भी बहुत कुछ कहती है तसवीरें ।
कल को आज बताती है तसवीरें,
धड़कनों से बतलाती है तसवीरें,
मुरझा जाते है रंग उनके,
फिर भी आँखों में चमकती है तसवीरें ।
सिर्फ कल ही नहीं, इतिहास दोहराती है तसवीरें,
नम पलकों को अक्सर सहराती है तसवीरें,
सच्ची हालातों का बयान करती है तसवीरें,
दिल की ज़बान होती है तसवीरें
No comments:
Post a Comment